Virender Sehwag slams Virat Kohli on resting Rohit Sharma for first two T20I| वनइंडिया हिंदी

2021-03-13 228


Virat Kohli’s decision to rest Rohit Sharma for the first two matches did not sit well with former India opener Virender Sehwag after India lost the 1st T20I to England by eight wickets in Ahmedabad. Sehwag said he will keep his TV turned off if Sharma does not play in the next match. “If Rohit Sharma is present, then he should be kept in the team. Public comes to see players like Rohit. I am his fan myself. If he does not play, my TV will be turned off,” Virender Sehwag told Cricbuzz in a post-match coverage.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पहले टी20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. और अगले मैच में भी उन्हें बाहर रखा जाएगा. विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. शुरूआती के दो मैचों में रोहित शर्मा को क्रिकेट फैन्स खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. पहले मैच में रोहित शर्मा को जब कप्तान कोहली ने बाहर किया तो फैन्स को बड़ा झटका लगा. ऊपर से भारत मुकाबला भी हार गया. आठ विकेटों से इंग्लैंड ने भारत को रौंद डाला. इसके बाद क्रिकेट फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. और साथ ही भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बड़ी बात लिख दी है. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि लोग इसीलिए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचते हैं या फिर TV के सामने बैठे होते हैं, क्योंकि रोहित शर्मा खेल रहे होते हैं. लोग आते ही उन्हें देखने हैं.



#VirenderSehwag #ViratKohli #TeamIndia